नई दिल्ली, जनवरी 10 -- जम्मू-कश्मीर के रियासी में बने श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की मान्यता नेशनल मेडिकल कमीशन (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग) ने हाल ही में वापस ले ली थी। आयोग ने बताया कि कॉलेज मान्यता के लिए जरूरी न्यूनतम रेटिंग भी नहीं प्राप्त कर सका था, इसी वजह से कॉलेज की मान्यता वापस ले ली गई। हालांकि तमाम विपक्षी दलों का कहना है कि इस कॉलेज की 50 MBBS सीटों में से 42 सीटों पर कश्मीर के रहने वाले मुस्लिम छात्र-छात्राओं का चयन हुआ था, इसी वजह से सरकार ने इस कॉलेज की मान्यता ही रद्द कर दी। अब कॉलेज को बंद किए जाने से कांग्रेस के पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता उदित राज भड़क गए हैं। उनका कहना है कि मुस्लिम पढ़ें तो मुश्किल ना पढ़ें तो जाहिल। इसी सोच की वजह से हम गुलाम और गरीब रह गए। ऐसा ही कुछ शूद्रों के साथ भी किया ...