सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- सिद्धार्थनगर, आसिफ इकबाल। जिले में एसआईआर चल रहा है। मतदाता सूची के अनुसार गणना प्रपत्र बीएलओ को दिए गए हैं लेकिन मु्श्किल यह है कि बड़ी संख्या में लोग मिल ही नहीं रहे हैं। बीएलओ सुबह से शाम तक बाकी लोगों की तलश में एक घर से दूसरे घर का चक्कर लगा रही है फिर भी वह लोग कौन हैं पता ही नहीं चल रहा है। ऐसी ही हालत रही तो जिले में एक लाख से अधिक मतदाताओं की संख्या कम हो जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे जिले में एसआईआर का काम चल रहा है। 2025 की मतदाता सूची के अनुसार बूथवार तैनात बीएलओ को गणना प्रपत्र दे दिए गए है। वह लोगों के घर पहुंच कर मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र बांटने के साथ जमा कर ऑनलाइन फीडिंग करा रहे हैं। यहां तक तो ठीक है लेकिन सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि बहुतेरे मतदाताओं का पता ही नहीं है। बीएलओ घर-...