बिजनौर, अगस्त 3 -- जिले में ऐसी सरकारी पाठशाला भी हैं जहां प्राइवेट स्कूलों से बच्चे नाम कटाकर शिक्षा लेने पहुंच रहे हैं। जी हां करीब 50 बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से आकर प्राथमिक विद्यालय लुकादड़ी में प्रवेश लिया है। इस सरकारी स्कूल में वे सभी सुविधाएं हैं जो प्राइवेट स्कूल में मिलती हैं। वर्तमान शिक्षा सत्र में इस विद्यालय में 105 बच्चों के नए दाखिले हुए हैं। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नम्रता सिंह सहित समस्त स्टाफ की मेहनत के चलते यह विद्यालय मिसाल बना है। नजीबाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लुकादड़ी किसी पहचान का मोहताज नहीं है। इस विद्यालय में प्राइवेट स्कूल से नाम कटाकर बच्चे दाखिला ले रहे हैं। कक्षा एक में सर्वाधिक 64 बच्चों के नए नामांकन हुए हैं। यहां की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नम्रता सिंह बताती हैं कि प्राइवेट स्कूल से करीब 50 बच्चों न...