शिमला, मई 19 -- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तीखा बयान देते हुए कहा है कि पार्टी किसी रबर स्टंप को अध्यक्ष न बनाए,बल्कि ऐसा नेता प्रदेश अध्यक्ष बने जिसकी संगठन पर मजबूत पकड़ हो और जो कम से कम तीन से चार जिलों में प्रभाव रखता हो। विक्रमादित्य ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस को सत्ता में लाने में सभी वरिष्ठ नेताओं की साझी भूमिका रही है। ऐसे में संगठन की कमान किसी अनुभवी और जमीनी नेता को दी जानी चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस संबंध में अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है। गौरतलब है कि वर्तमान में प्रतिभा सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं और उनका कार्यकाल इसी माह पूरा हो चुका है। वह विक्रमादित्य सिंह की मां भी...