नई दिल्ली, अगस्त 31 -- आईपीएल 2026 से पहले राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिया है। द्रविड़ को आईपीएल 2025 सत्र से पहले रॉयल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को यह घोषणा की। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अनुमान लगाया है कि फ्रेंचाइजी द्वारा एक बड़े पद की पेशकश को ठुकराए जाने के कारण हेड कोच राहुल द्रविड़ को बाहर निकाला गया है। आईपीएल 2025 का सीजन राहुल द्रविड़ के लिए व्यक्तिगत रूप से भी काफी चुनौतीपूर्ण रहा था। उन्हें पैर में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें काफी समय तक व्हीलचेयर पर रहना पड़ा, हालांकि वह टीम को कोचिंग देते रहे। इस सीजन द्रविड़ की कोचिंग में आरआर 14 में से सिर्फ चार ही मैच जीत पाई और नौवें स्थान पर रही। अपने सोशल मीडिया शो '360 लाइव' पर बोलते हुए डिविलियर्स ने ...