संवाददाता, जनवरी 3 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया जेल में धोखाधड़ी के मामले में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अपना अनशन खत्म कर दिया है। शनिवार को जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए उन्हें देवरिया की सीजेएम मंजू कुमारी की अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद वापस जाते समय पूर्व आईपीएस ने आरोप लगाया कि उन्हें केवल कोडीन कफ सिरप के मामले में आवाज उठाने पर गलत ढंग से फंसाया गया है। पूर्व आईपीएस ने कहा कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ ही उन्होंने वाराणसी के कुछ भाजपा के नेताओं का उन्होंने नाम लिया था। इसके अगले ही दिन आधी रात को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी इसीलिए हुई ताकि यह मामला दब जाए। पूर्व आईपीएस ने कहा कि गिरफ्तारी के समय उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनका एनकाउंटर कर दिया जाएगा, पूरी रात वह घबराते रहे। वह इस मामले में सर्वोच्च ...