नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- 'वंदेमातरम्' के 150 साल पूरे होने पर लोकसभा में चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, हमारे सत्तापक्ष के लोग हर चीज पर कब्जा करना चाहते हैं। जिस समय बीजेपी का गठन हो रहा था उस समय आपके अध्यक्ष जो चुने गए थे, उनको जो भाषण देना था उसपर भी बहस थी कि बीजेपी सेक्युलर रास्ते पर जाएगी या नहीं। तमाम विरोध के बाद उस समय के उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वही रास्ता अपना था, समाजवादी आंदोलन, समाजवादी विचारधारा। यही नहीं। उनके मंच पर जयप्रकाश तस्वीर लगाकर भ्रम फैलाने की कोशिश की गई कि वे उनके रास्ते पर चलेंगे। यादव ने कहा, आप बताइए कितने सेक्युलर हैं। गौरव गोगोई जी ने ठीक कहा कि इंडिगो के विमान उड़ाए नहीं जा रहे थे। क्या कहा गया था कि गरीब भी विमान में सफर करेगा। वंदेमातरम...