नई दिल्ली, जून 9 -- क्रिकेट मैच में कई बार ऐसे पल देखने को मिलते हैं, जो बेहद अजीबोगरीब होते हैं। अनेक मर्तबा तो आंखों को यकीन ही नहीं होता। महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) 2025 में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला है। दरअसल, एक खिलाड़ी रायगढ़ रॉयल्स और पुणेरी बप्पा के बीच खेले गए टूर्नामेंट के छठे मैच में अजीब तरीके से रनआउट हुआ। विकेटकीपर सूरज शिंद ने स्ट्राइकर एंड पर मौजूद सिद्धेश वीर को आउट करने की कोशिश की लेकिन गलती से नॉन स्ट्राइकर एंड का स्टंप उखड़ गया। हर्ष मोगावीरा को पवेलियन लौटना पड़ा, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा। रायगढ़ रॉयल्स टीम का हिस्सा सिद्धेश ने रामकृष्ण घोष द्वारा डाले गए पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर लेग साइड में शॉट खेलकर सिंगल लेने का प्रयास किया। पुणेरी बप्पा के विकेटकीपर ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद उठाई और स्ट्राइक...