नई दिल्ली, फरवरी 6 -- महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कॉर्पियो SUV पर इस महीने 1.25 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इसके MY2024 स्टॉक पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। इसके बेस S ट्रिम पर 1.25 लाख रुपए के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। जबकि टॉप-स्पेक S11 वैरिएंट पर 90,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। MY2025 मॉडल की बात करें तो S वैरिएंट पर फिर से 90,000 रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। वहीं, S11 पर 44,000 रुपए की छूट मिल रही है। दूसरी तरफ, स्कॉर्पियो N के पूरे लाइन-अप पर छूट मिल रही है। इसके MY2025 स्टॉक में शामिल Z2 वैरिएंट पर 35,000 रुपए और Z8S वैरिएंट पर 40,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। वहीं, MY2024 स्टॉक में शामिल Z8 और Z8L ट्रिम पर 80,000 रुपए तक के बेनिफिट मिल रही है। Z4 और Z6 ट्रिम्स पर 20,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। बत...