नई दिल्ली, जून 20 -- Air India Plane Crash: बीते सप्ताह अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश की घटना के बाद देशभर के यात्रियों में दहशत का माहौल है। 12 जून को लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया था। हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से एक शख्स को छोड़कर सभी 241 लोगों की दर्शक मौत हो गई। वहीं विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मेडिकल कॉलेज पर गिर गया, जिससे वहां मौजूद कई इंटर्न सहित 39 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट बुकिंग में 30 से 35 फीसदी की कमी आई है। दुर्घटना के बाद एयरलाइन कंपनी के रवैए से लोग खुश नहीं लग रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में यह सामने आया कि कई लोगों ने तेजी से अपनी बुकिंग कैंसल कर...