वॉशिंगटन, जून 27 -- ईरान के ऊपर बम गिराने वाले अमेरिकी पायलट का बयान आया है। इस पायलट ने ईरानी परमाणु ठिकाने फोर्दो पर बम किया था। उसने कहा है कि उसने ऐसा धमाका कभी नहीं देखा था। धमाके बाद इतनी रोशनी हुई जिससे लगा कि यह रात नहीं, दिन का समय है। इस अमेरिकी एयरफोर्स पायलट ने ईरान के परमाणु ठिकाने पर 14 हजार किलो का बम गिराया था। अमेरिका ने इस मिशन को ऑपरेशनल मिडनाइट हैमर नाम दिया था। पेंटागन ने 21 जून को अंजाम दिए गए इस हमले के बारे में और जानकारी साझा की है। यह हमला बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर विमान से किया गया था। साथ ही इसे काफी ज्यादा सीक्रेट रखा गया था। पता नहीं था लौटेंगे या नहींज्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन केन के मुताबिक, हमले के लिए उड़ाने भरते वक्त पायलटों को पता नहीं था कि वह जिंदा लौटेंगे या नहीं। इन लोगों ने मिसूरी के व्हा...