नई दिल्ली, जनवरी 30 -- अरविंद केजरीवाल के यमुना में जहर के दावे पर जारी सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से इस मुद्दे को उठाकर आम आदमी पार्टी को घेर रही है। गुरुवार को भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के झूठ का राजनैतिक पर्दाफाश हो चुका है। जो अपने आपको कट्टर ईमानदार कहते थे वो झूठे साबित हो रहे हैं। झूठ का जो कच्चा रंग उन्होंने चढ़ाकर रखा था वो उतरकर सामने आ गया है। इतने छिछले स्तर के झूठ का प्रयोग किया गया जो शायद भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान ने भी भारत पर यह आरोप नहीं लगाए कि हमने उनकी नदियों में जहर मिला दिया है।केजरीवाल के लिए माफी भी छोटी है प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'राजनीति को जिस निचले और छिछले स्तर पर आम आदमी...