नई दिल्ली, जनवरी 22 -- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के दौर में इंसानों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने का एक अहम हिस्सा बन चुका है। कई मामलों में लोग AI को एक सिर्फ असिस्टेंट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी निर्भर हो गए हैं। इस स्थिति को देखकर AI के गॉडफादर भी दुखी हैं। AI के गॉडफादर के नाम से मशहूर कंप्यूटर साइंटिस्ट जेफ्री हिंटन ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वे इस टेक्नोलॉजी को लेकर बेहद दुखी हैं और उनके मुताबिक दुनिया इसके बढ़ते खतरों को गंभीरता से नहीं ले रही है। हिंटन ने BBC न्यूजनाइट को दिए इस इंटरव्यू में कहा है कि आने वाले दिनों में AI के बेहद खतरनाक रूप नजर आएगा। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत दुख होता है कि मैंने अपनी जिंदगी इस चीज को डेवलप करने में लगा दी और अब यह बहुत खतरनाक हो गई है और लोग इसके खतरों को गंभी...