नई दिल्ली, मई 22 -- आदित्य बिरला फैशन (Aditya Birla Fashion) के शेयरों में गुरुवार (22 मई 2025) को 66 प्रतिशत कम कीमत पर ट्रेड करने लगा था। इसके पीछे की वजह मुद्रा फैशन एंड लाइफ स्टाइल बिजनेस का आदित्य बिरला फैशन से अलग होना है। 22 मई की तारीख इस डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित तय किया गया था। आदित्य बिरला फैशन के शेयर डिमर्जर के बाद गुरुवार को 97 रुपये के लेवल पर खुला। इससे पहले बुधवार को कंपनी के शेयर 269.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। हालांकि, गुरुवार को कंपनी के शेयर 88.40 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गया था। बाजार के बंद होने के समय पर आदित्य बिरला फैशन के शेयर 89.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- इस डिफेंस स्टॉक के हाथ लगा Rs.25000 करोड़ का काम, शेयरों में करीब 12% की तेजी66 प्रतिशत क्या टूटा आदित्य बिरला फैशन का...