नई दिल्ली, जुलाई 15 -- राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दो बचपन के दोस्तों, आरिफ उर्फ अशिक अली और संदीप यादव ने आपसी विवाद में एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों की इस खूनी झड़प में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह झगड़ा एक पार्क में शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया।जिम सप्लीमेंट्स के पैसे बने झगड़े की जड़ पुलिस और परिवार वालों के बयानों के अनुसार, संदीप यादव बॉडी-बिल्डिंग सप्लीमेंट्स बेचा करता था, जबकि आरिफ अपने घर से पुराने कपड़ों का कारोबार करता था। दोनों पड़ोसी थे और उनके घरों के बीच सिर्फ तीन मकानों का फासला था। संदीप की भाभी सुमित्रा यादव ने बताया कि आरिफ ने संदीप से जिम सप्लीमेंट्स खरीदे थे, जिनके पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। इसके अलावा, संदीप ने आरिफ की जमानत के ल...