नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- कैंसर ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही डर लगने लगता है। खासतौर से जिस तेजी से ये बीमारी बढ़ रही है, लोगों में चिंता और डर होना लाजमी भी है। ऐसे में लोगों का अक्सर ये सवाल रहता है कि ऐसा क्या करें जो कभी कैंसर हो ही ना। असल में ये वाकई पॉसिबल भी है, क्योंकि कैंसर जैसे रोग हमारे लाइफस्टाइल और खानपान पर काफी हद तक निर्भर होते हैं। अगर इनमें सुधार कर लिया जाए, तो काफी चांस होते हैं कि ऐसी बीमारियां आपको कभी होंगी ही नहीं। तो फिर ऐसी क्या आदतें हैं, जिन्हें अपनाकर कैंसर से बचा जा सकता है? जाने-आने डॉक्टर इरिक बर्ग ने कुछ टिप्स साझा की हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर कैंसर को प्रिवेंट किया जा सकता है। आइए जानते हैं, डॉक्टर का क्या कहना है।कैंसर होता कैसे है? डॉ इरिक कहते हैं कि कैंसर से बचाव कैसे करना है, ये जानने से पहले ज...