नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Premanand Maharaj Pravachan: वृंदावन के महान संत प्रेमानंद महाराज हमेशा लोगों को नाम जप के लिए प्रेरित करते हैं। उनके मुताबिक नाप जप और अच्छे कर्म करके हम इस मनुष्य जीवन को सफल बना सकते हैं। जहां कई लोग लंबे समय से नाप जप करते आ रहे हैं, वहीं कई लोगों ने इसे नया-नया ही शुरू किया है। शुरुआत में कई तरह की दिक्कतें आती हैं, जैसे मन का भटकना या फिर समय ना मिलना। ऐसे में एक शख्स ने प्रेमानंद महाराज के प्रवचन के दौरान पूछा कि ऐसा कौन सा मंत्र जप करें कि जिससे मन भटकना बंद हो जाए और भगवान में मन लग जाए? इस पर प्रेमानंद महाराज ने बड़ा ही प्यारा जवाब दिया। नीचे विस्तार से जानें उनका जवाब...कौन सा मंत्र है सबसे सही? प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जो पंसद आए, सबसे समान सामर्थ्य विराजमान है। राम जपो, कृष्ण जपो, राधा जपो, हरि जपो, ...