हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- हल्द्वानी। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने मंगलवार को शिक्षा विभाग की कुमाऊं मंडल क्षेत्र की एफटीआई सभागार में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ऐसा काम किया जाए कि प्रत्येक ब्लॉक से कम से कम एक छात्र मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इस बार बारवहीं कक्षा के परिणामों में टॉप 25 में 102 छात्रों में सरकारी स्कूलों के छात्रों की संख्या बेहद कम रही। यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा प्रत्येक खंड शिक्षाधिकारी के ब्लॉक एक छात्र ऐसा हो जो मेरिट में आए। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी को तत्काल दूर किया जाए। पानी बिजली, शौचालय, भूमि की रजिस्ट्री, फर्नीचर का इंतजाम किया जाए। कहा कि दुर्गम- सुगम स्कूलों का कोटिकरण जल्द ठीक किया जाए। उन्होंने प्रत्येक...