नई दिल्ली, अगस्त 18 -- अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच क्या हो रहा है, इस पर हर दिन नजर रखता है। इसके साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश भारत-पाक के साथ-साथ उन अन्य वैश्विक क्षेत्रों की स्थिति पर भी हर दिन नजर रखता है, जहां तनाव बना हुआ है। NBC न्यूज के मीट द प्रेस शो में रुबियो ने कहा, "हम हर दिन पाकिस्तान और भारत के बीच, कंबोडिया और थाईलैंड के बीच क्या हो रहा है, इस पर नजर रखते हैं।" दरअसल, रुबियो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में मीटिंग के बाद यूक्रेन-रूस युद्ध में संघर्षविराम की चुनौतियों के बारे में बोल रहे थे। इसी बीच उन्होंने कहा, "...युद्धविराम का एकमात्र तरीका यह है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गोलीबारी बंद करने पर...