जमशेदपुर, फरवरी 12 -- ईसाई समुदाय के लिए ऐश वेडनेसडे यानी राख बुधवार लेंटेन सीज़न की शुरुआत 26 फरवरी से होगी, जो ईस्टर तक चलेगा। 26 फरवरी से ईसाई समुदाय के लोग 40 दोनों का उपवास रखेंगे। ऐश वेडनेसडे को ईसाई धर्मावलंबी दुख भोग के रूप में मनाते हैं। इस दौरान ईसाई प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हैं। समुदाय के लोग पूरी तरह मांस का सेवन बंद कर देते हैं। ऐश वेडनेसडे को राख के दिन के रूप में भी जाना जाता है। ईसाई धर्म के लोगों के लिए यह पश्चाताप और उपवास का दिन है, जब ईसाई, विशेष रूप से कैथोलिक, अपने पापों को स्वीकार करते हैं और भगवान के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त करते हैं। इस दौरान ईसाई लोग प्रार्थना में समय बिताते हैं। पवित्र बाइबिल का ध्यान और आराधना करते है। भिलाई पहाड़ी चर्च के फ़ादर डेविड विंसेंट ने बताया कि राख बुधवार से ही 40 दिनों का उपवा...