बोकारो, नवम्बर 12 -- बेरमो, प्रतिनिधि। कई स्तर पर कई कोशिश के बावजूद अंतत: 500 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाले डीवीसी बीटीपीएस ए पावर प्लांट प्रबंधन को बंद करना पड़ा। मंगलवार मध्य रात्रि के बाद से इस प्लांट को बंद कर दिया गया, उस समय 360 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था। ऐसे तो यह प्लांट समय-समय पर ठप होता रहा है। जिसमें ज्यादातर मामलों में तकनीकी खराबी आने के कारण ऐसा हुआ है। परंतु इस बार ऐश पौंड भर जाने से यह स्थिति आई। बीटीपीएस के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया की अध्यक्षता में पावर प्लांट में मंगलवार की देर रात जीएम ऐश मैनेजमेंट सिस्टम राजेश विश्वास सहित अन्य अभियंताओं की बैठक में प्लांट को बंद करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद प्लांट को बंद करने संबंधी सूचना सभी विभागीय व्हाट्सएप ग्रुपों में साझा कर दी गई। जीएम ऐश मैनेजमेंट सिस्टम राज...