बोकारो, जनवरी 21 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के ऐश पौंड को लेकर डीवीसी प्रबंधन चिंतित व परेशान है। यहां के सभी पौंड छाई से लबालब भरे हुए हैं। यहां पर छाई का सही ढंग से उठाव व परिवहन नहीं हो पा रहा है। हाइवा संचालकों के आंदोलन की वजह से करीब छह महीने तक यहां पर छाई का उठाव पूरी तरह से ठप रहा और पौंड छाई से भरता गया। सूत्रों के अनुसार यहां के ऐश पौंड में करीब 30 लाख मीट्रिक टन छाई का स्टॉक जमा है और इसकी निकासी/उठाव हर हाल में जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर बिजली उत्पादन पर असर पड़ सकता है। फिलहाल यहां की स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रबंधन ऐश पौंड की मेढ़ को ऊंचा करने का काम कर रहा है। नए टेंडर में जिन कंपनियों को काम आवंटित हुआ है उसमें से एक कंपनी ने 13 जनवरी से छाई उठाने व उसकी ट्रांसपोर्टिंग का कम काम शुरू किया है। अभी तक...