चतरा, जून 29 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी परियोजना से विस्थापित व प्रभावित वाहन मालिकों ने एनटीपीसी परियोजना से फ्लाई ऐश ढुलाई में बाहरी वाहन द्वारा परिचालन का स्थानीय हाइवा मालिकों ने विरोध किया है। इस संबंध में चतरा उपायुक्त को हाइवा एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि एनटीपीसी परियोजना निर्माण में सारा जमीन चला गया। जमीन के बदले मुआवजा मिली तो रोजगार के उद्देश्य से हाईवा व ट्रक खरीदे गये। इसके पूर्व फ्लाई ऐश ढुलाई में लोकल को प्राथमिकता मिला, पर नये टेंडर में विस्थापित प्रभावित वाहनों को दरकिनार कर बाहरी टिप ट्रेलर से ढुलाई की जा रही है। स्थानीय वाहन मालिकों ने फ्लाई ऐश ढुलाई में विस्थापित व प्रभावित वाहनों को प्राथमिकता देने और टिप ट्रेलर का परिचालन बंद करने की मांग की है।

हिंदी ...