कोडरमा, जुलाई 6 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जंगल से भटककर केटीपीएस ऐश पोंड में फंसे दो हाथियों को करीब 24 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग और बांकुड़ा की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि हाथियों की जान बचा ली गई, मगर इलाके में हाथियों की मौजूदगी से दहशत अब भी बनी हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों हाथी शनिवार देर रात जंगल से भटकते हुए ऐश पोंड में पहुंच गए थे, जहां वे दलदल में फंस गए। बचाव कार्य में वन विभाग और बाकुड़ा की टीम ने लगातार प्रयास किया और रविवार देर शाम उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई। रिहाई के बाद हाथियों ने सिमराटांड गांव का रुख किया, जहां एक हाथी ने प्रकाश सिंह के घर का लोहे का गेट तोड़ दिया और आसपास की फसल को भी नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात दोनों हाथियों को कुशासन गांव की ओर जाते हुए ...