लोहरदगा, नवम्बर 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा की ऐश्वर्या साहू और सानिया परवीन राज्य स्तरीय सिलंबम रेफरी बनी हैं। झारखंड सिलंबम एसोसिएशन के तत्वावधान में 23 नवंबर को योद्धा अकादमी, सपारोम में आयोजित राज्यस्तरीय सिलंबम रेफरी सेमिनार व परीक्षा में लोहरदगा की ऐश्वर्या साहू और सानिया परवीन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रेफरी परीक्षा में सफलता हासिल की। इस एक दिवसीय सेमिनार में झारखंड के 10 जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। नेशनल रेफरी श्रवण साहू और प्रकाश रविदास ने सचिव विनीत कुमार यादव की देखरेख में लिखित, मौखिक और प्रैक्टिकल परीक्षा ली गई। एएसजे अध्यक्ष रामस्वरूप प्रसाद, सचिव विनीत कुमार यादव, टेक्निकल डायरेक्टर संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष प्रकाश रविदास सहित लोहरदगा जिला सिलंबम एसोसिएशन की संरक्षिका सुष्मा सिंह, अध्यक्ष लखन राम, उपाध...