नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- विवेक ओबरॉय और सलमान खान के बीच का झगड़ा काफी सुर्खियों में रह चुका है। विवेक इस पर कई बार बोल भी चुके हैं। उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ चुके हैं। बस अपनी मां की आंखों के आंसू और पिता की चिंता को नहीं भूल पाते। विवेक दिल टूटने पर भी बोले और कहा कि जब जो डर और कड़वाहट थी उसे भूल चुके हैं।झेल चुका हूं दिल टूटने का दर्द प्रखर गुप्ता से बातचीत में विवेक बोले, 'मैं जीवन में एक बहुत सेंसिटिव और इमोशनल इंसान रहा हूं। मैं दिल टूटने के डर में नहीं जीना चाहता क्योंकि एक बार इसे झेल चुका हूं। मैंने अनुभव किया है, यह बहुत डरावनी, अकेली और अलग-थलग करने वाली जिंदगी होती है। मैं बहुत इंसानियत वाला, रिश्तों से प्यार करने वाला और फैमिली ओरिएंटेड बंदा हूं।,'नहीं चाहता था वो दर्द विवेक बोले, 'दिल टूटन...