नई दिल्ली, मई 22 -- कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर अपने ग्लैमर और ग्रेस के साथ रेड कारपेट पर छा गईं। इस बार उनका लुक सिर्फ फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि पावरफुल मैसेज भी था। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात सोशल मीडिया पर उनके फैंस कह रहे हैं। फैंस का मानना है कि ऐश्वर्या ने बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह दिया और पूरी दुनिया के सामने कह दिया।तोड़ी चुप्पी रेड कारपेट पर ऐश्वर्या ने इस बार व्हाइट बनारसी साड़ी में एंट्री ली, लेकिन उनकी साड़ी से ज्यादा उनकी मांग में सजा सिंदूर चर्चा का विषय बना। लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर सजाकर एक नहीं, दो स्ट्रॉन्ग स्टेटमेंट दिए हैं। एक तरफ उन्होंने पूरी दुनिया के सामने 'ऑपरेशन सिंदूर' को सम्मान दिया, वहीं दूसरी ओर अपनी तलाक की अफवाहों को बंद किया।फै...