नई दिल्ली, मई 14 -- ऐश्वर्या राय बच्चन की ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल फिल्मों में कैसे आईं? ये महज इत्तेफाक था या फिर सोची-समझी चाल? इन सवालों का जवाब स्नेहा की फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' के प्रोड्यूसर राधिका राव और विनय सप्रू से पूछा गया। बता दें, इस फिल्म में स्नेहा के साथ सलमान खान थे और इस फिल्म की रिलीज से पहले सलमान-ऐश्वर्या के डेटिंग की खबरें सुर्खियों में बनी हुई थीं। हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में राधिका राव और विनय सप्रू से पूछा गया कि उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' में काम ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी दिखने वालीं स्नेहा को जानबूझकर कास्ट किया था। उन्होंने कहा, "यह कोई रणनीति नहीं थी। हम एक नए चेहरे की तलाश में थे और तभी अर्पिता (सलमान की बहन) ने बताया कि उनके कॉलेज में एक बहुत सुंदर लड़की है। अर्पिता न...