नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने व्यक्तिगत अधिकारों की रक्षा करने का आग्रह किया। याचिका में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को उनके नाम, तस्वीरों एवं एआई-जनित अश्लील सामग्री के अवैध इस्तेमाल से रोकने की मांग की गई। न्यायमूर्ति तेजस करिया की पीठ ने मौखिक रूप से संकेत दिया कि वह प्रतिवादियों को चेतावनी देते हुए एक अंतरिम आदेश पारित करेंगे। यह मामला ऐश्वर्या के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं जैसे उनका नाम, तस्वीर, समानता, व्यक्तित्व व आवाज के दुरुपयोग से संबंधित है। याचिका में कहा गया कि प्रतिवादी उनकी सहमति के बिना अपने व्यावसायिक लाभ के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। याचिका में कहा गया कि कई अज्ञात पक्षों सहित प्रतिवादी उनके चेहरे को मॉर्फ/सुपरइम्पोज करके एआई एवं डीपफेक तकन...