नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- ऐश्वर्या राय को उनके कपड़ों और लुक्स के लिए ट्रोल करने वालों को रेणुका शहाणे ने तगड़ा जवाब दिया है। रेणुका का कहना है कि उन्होंने इतने बार देश का मान बढ़ाया और अभी भी कर रही हैं, क्या लोगों को इसका लिहाज नहीं रखना चाहिए। रेणुका बोलीं कि बच्चे पैदा करने के बाद भी लोग चाहते हैं कि एक्ट्रेस छरहरी रहे। अगर कुछ अच्छा बोलने के लिए नहीं है तो लोगों को अपना मुंह बंद रखना चाहिए।मुंह बंद रखिए रेणुका शहाणे जूम से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने ऐश्वर्या की बॉडी शेमिंग पर गुस्सा निकाला। रेणुका बोलीं, 'क्या हमें इतने साल तक लगातार उनके अचीवमेंट्स की तारीफ नहीं करनी चाहिए? किसी बड़ी कंपनी को एक मिनट भी नहीं लगता आपको निकालने में। वह इतने साल से कंपनी की ब्रैंड ऐंबेस्डर हैं और हमें लगातार रिप्रेजेंट कर रही हैं। हम क्या सोच रहे हैं, '...