नई दिल्ली, जुलाई 8 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रिमा पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव हैं और अपने फैशन, ब्यूटी कंटेंट से अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं। श्रिमा पर आरोप लगा था कि वो अपनी ननद ऐश्वर्या के नाम का इस्तेमाल कर के पॉपुलैरिटी बटोरना चाहती हैं। लेकिन श्रिमा ने अब से पहले कभी ननद ऐश्वर्या के नाम या उनकी किसी तस्वीर का इस्तेमाल अपने पेज पर नहीं किया। ये पहली बार है कि उन्होंने ननद ऐश्वर्या के कान लुक्स को रिक्रिएट किया है।ऐश्वर्या की भाभी श्रिमा पिछले कुछ वक्त से कान फिल्म फेस्टिवल में नजर आए सेलिब्रिटीज के लुक को रिक्रिएट कर रही थीं। उनकी सीरीज का ये आखिरी वीडियो था जिसमें उन्होंने ननद ऐश्वर्या का लुक रिक्रिएट किया। उन्होंने ऐश्वर्या के गौरव गुप्ता आउटफिट वाले लुक को चुना, जिसमें उन्हों...