नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- ऐश्वर्या राय के फैन उनके ब्लैक गाउन वाले लुक को देख अभी मदहोश ही थे कि उनका नया लुक सामने आ गया है। सउदी में रेड सी फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने पहुंची ऐश्वर्या अपने गॉर्जियस लुक से सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या ने अपने ब्लैक सैटिन गाउन की पिक्स फैंस के साथ शेयर की है। वहीं फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट से उनके स्टनिंग लुक की लेटेस्ट फोटो सामने आई है। जिसमे वो सफेद रंग के चमचमाते गाउन को पहनकर रेडी हैं। ऐश्वर्या की इन फोटोज के सामने आते ही वायरल हो रहीं और फैंस उनकी खूबसूरती देख एक बार फिर जमकर तारीफ कर रहे हैं।ऐश्वर्या राय के लुक की ये रही डिटेल ऐश्वर्या ने रेड कार्पट इवेंट के लिए अपने फेवरेट इंटरनेशनल ब्रांड डोल्से एंड गबाना ( dolce gabbana) के स्ट्रैपी गाउन को कैरी किया है। इस गाउन पर शाइनिंग स्टो...