नई दिल्ली, मई 29 -- अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या राय बच्चन कुछ बातें नहीं पसंद है। कौन-सी बातें? इस बात का खुलासा उन्होंने खुद करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में किया था। दरअसल, साल 2010 में करण जौहर ने अपने चैट शो में अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा को इन्वाइट किया था। इस दौरान, अमिताभ और श्वेता ने बच्चन परिवार के बारे में बातें कीं। रैपिड फायर राउंड के दौरान जब करण ने अमिताभ बच्चन से पूछा था कि उन्हें अभिषेक की कौन-सी बात नहीं पसंद। इस पर अमिताभ ने कहा था कि उन्हें अभिषेक का हिंदी में कम बात करना पसंद नहीं आता। वहीं जब पूछा गया कि उन्हें उनकी बहू की कौन-सी बात पसंद नहीं आती तब उन्होंने कहा था, 'टाइम मैनेजमेंट।' इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने के 10 साल बाद जब अभिषेक अपनी बहन श्वेता के साथ 'कॉफी विद करण' में आए थे तब करण ने ...