बांका, जनवरी 1 -- बांका। बुधवार को एसएफएस बिहार द्वारा आयोजित बिहार बाल विज्ञान अनुसंधान कार्यक्रम-2025 का सफल आयोजन श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना में किया गया। इस राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से 52 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने अपने शोध प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, जिसमें बांका जिले के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। बांका जिले की बाल वैज्ञानिक ऐश्वर्या शुक्ला ने वॉटर हायसिंथ (जल कुंभी) पर आधारित अपने मिनी रिसर्च प्रोजेक्ट के माध्यम से न केवल टॉप-30 स्टेट अवॉर्डी में स्थान सुनिश्चित किया, बल्कि राज्य के टॉप-5 उत्कृष्ट शोध प्रोजेक्ट्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। वहीं, रिहांशदीप ने कंसिस्टेंट फार्मिंग मॉड्यूल पर आधारित अपने नवाचारपूर्ण शोध से निर्णायकों को प्रभावित किया। ऐश्...