लखनऊ, अप्रैल 22 -- एलडीए ऐशबाग में वाटर वर्क्स रोड पर स्थित नजूल की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास बनाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को यहां निरीक्षण के बाद यह आदेश दिया। भूमि का सर्वे कराकर नियोजन की कार्रवाई के लिए अपर सचिव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है, जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी। निरीक्षण में नजूल भूमि पर कुछ परिवार अवैध रूप से झोपड़ी व टिन शेड डालकर रहते मिले। अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां भी संचालित की जा रही थीं। उपाध्यक्ष ने नजूल अधिकारी व अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि पत्रावली का परीक्षण कर अवैध अतिक्रमण हटाएं। चारबाग फुट ओवरब्रिज पर लगेगा एक्सक्लेटर एलडीए वीसी ने चारबाग रेलवे स्टेशन के पास निर्मित फुटओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस पर यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए एक्सक्ल...