लखनऊ, मार्च 17 -- लेसा ने बिजली चोरी पर अंकुश न लगाने पर ऐशबाग व तालकटोरा उपकेंद्र के 12 कर्मचारियों को नोटिस दिया है। अधिशासी अभियंता एसके साहू ने बताया कि सभी कर्मचारियों को एक-एक फीडर पर लाइन लॉस कम करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बावजूद विक्टोरिया-2, ऐशबाग केबिन, कुंडरी रकाबगंज सहित अन्य फीडर पर लाइन लॉस कम नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि यदि मार्च में लाइन लॉस कम नहीं हुआ तो सभी को बर्खास्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...