चतरा, मई 24 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी के ऐशपौंड डिस्पैच का पेटी कान्टैक्ट लेने के लिए टंडवा में होड़ मची हुई है। जानकारी के अनुसार एनटीपीसी आगामी बारह महीने तक ऐश पौंड ढुलाई पर लगभग तीन सौ करोड़ खर्च करने वाला था। परन्तु 27 फीसदी लो रेट पर छह ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों ने यह काम हासिल कर लिया। इधर जब से छह कंपनियों के नाम सार्वजनिक हुए हैं तब से पेटी कांटेक्ट में काम लेने के लिए नेता से लेकर कुछ अधिकारी बाबू पैरवी में लगे हुए हैं। हर कोई अपने चहेते को ऐशपौंड ढोने का ठेका दिलाने के लिए एनटीपीसी कर्णपुरा के अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। यहां तक कि रांची और दिल्ली से पैरवी हो रहा है। दूसरी ओर हाइवा एसोसिएशन ने प्रबंधन के पास पत्र लिखकर साफ कहा है कि रेट इतना लो है कि ईमानदारी पूर्वक काम करना किसी भी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के लिए नामुमकिन ...