चतरा, सितम्बर 24 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी के कर्णपुरा पावर प्लांट से ऐशपौंड की पर्याप्त ढूलाई नहीं होने से अधिकारियों का सिरदर्द बढ रहा है। वित्तीय साल में जिन छह कंपनियों ने 27 फीसदी लो रेट पर डिस्पैच करने का करार किया था। उसमें एक दो को छोड़कर सभी मैदान छोड़ कर फरार हो गये। सुत्रो की मानें तो एनटीपीसी ने कुछ कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया है। बताया गया कि कर्णपुरा प्लांट में ऐशपौंड का अंबार लगा हुआ है। जबकि फिलहाल दस बीस हाइवा से डिस्पैच हो रही है। जानकारी के अनुसार एक साल के लिए एनटीपीसी राख ढूलाई का टेंडर निकालती है। इसमें छह माह में अबतक मामूली राख की ढूलाई हुई। इससे क्षुब्ध होकर एनटीपीसी को प्रावधान के तहत् नि: शूल्क ऐशपौंड ले जाने की अपील करना पड़ रहा है। बताया गया कि हर रोज प्लांट में 8 से10 हजार टन ऐशपौंड यानी राख जमा...