लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- थाना क्षेत्र के ऐली गांव के एक घर में घुसे चोरों ने लाखों के जेवरात पार कर दिए। घरवाले ने थाने में चोरी की दी है। एसओ ने मामले की छानबीन जारी होने की बात कही है। मंगलवार को नौरंगाबाद के ऐली गांव में रहने वाले करन कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात वह परिवार के साथ घर के आंगन में सो रहा था। रात किसी समय दीवार फांदकर घर में घुसे अज्ञात चोरों ने कमरों में रखी असलमारी तथा बक्से का लाक तोड़कर उनमें रखे सोने-चांदी के जेवरी, पायल, हथफूल, करधनी, अंगूठी, हार और मंगलसूत्र आदि जेवरात तथा नकदी निकालकर चंपत हो गए। सुबह चार बजे बारिश आने पर जगने पर आलमारी खुली और सारा सामान बिखरा पड़ा देखकर चोरी की जानकारी हुई। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...