सहारनपुर, जनवरी 30 -- सहारनपुर थाना देवबंद क्षेत्र के गांव लबकरी में बाइक का पहिया और कंधा टकराने को लेकर रंजिश में युवक की हत्या करने वाले बाप-बेटे सहित तीन आरोपियों को कोतवाली देवबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने विवाद के दौरान ऐलानिया कत्ल की धमकी दी थी। इसके बाद युवक अनस के घर घुसकर चाकुओं से गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी बाप-बेटे सहित उनके दोस्त को पकड़ा है। इनके पास से चाकू भी बरामद हुआ है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव लबकरी निवासी असलम ने मंगलवार को गांव में ही रहने वाले अरशद पुत्र शरीफ, अरशद के पुत्र अलीशान और छुटमलपुर निवासी उसके दोस्त तलहार उर्फ तल्हा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि गांव में ही उनके बेटे अनस की बाइक का पहिया और कंधा अ...