मेरठ, दिसम्बर 6 -- मेरठ के सदर क्षेत्र में वेस्ट एंड रोड पर गुरुवार रात हुई वारदात से सनसनी मच गई। यहां रहने वाले युवक का उसके ही जीजा ने गुरुवार देररात घर के बाहर गोली मारकर ऐलानिया कत्ल कर दिया। आरोपी कई दिनों से युवक को धमकी दे रहा था। गुरुवार रात भी फोन पर गाली गलौज कर बहन को लेकर टिप्पणी की थी। आरोपियों ने बहाने से युवक को घर के बाहर बुलाया और सीने में गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी। वेस्ट एंड रोड निवासी केशव पुत्र राधेश्याम को गुरुवार रात उसके जीजा अंश निवासी फाजलपुर कंकरखेड़ा ने कॉल किया था। अंश की बहन टीना ने प्रेम प्रसंग के चलते अंश से कोर्ट मैरिज की थी। परिजनों ने टीना के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ समय बाद टीना और अंश में विवाद हो गया, जिसके बाद टीना ने पति के खिलाफ पुलिस और कोर्ट को बयान दिए। पुलिस ...