लखीमपुरखीरी, नवम्बर 1 -- खीरी,सीतापुर और बहराइच ज़िलों के 345 गांवों का गन्ना खरीद रही ऐरा चीनी मिल ने इस बार एक नया प्रयोग किया है। सड़कों को जाम से मुक्त रखने और किसानों का समय बचाने के लिए 345 गांवों का गन्ना दो शिफ्टों में तौला जाएगा। जिसका चार्ट ऐरा चीनी मिल ने जारी कर दिया है। जुआरी इंडस्ट्रीज की गोविंद शुगर मिल के अधिशासी निदेशक/यूनिट हेड आलोक सक्सेना ने कहा कि चीनी मिल को नई ऊंचाई पर ले जाने और किसानों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यह नवाचार किया गया है। यूनिट हेड ने बताया कि अभी तक शिफ्ट व्यवस्था न होने के कारण गन्ना उत्पादक किसान एक साथ पहुंच जाते थे। जिसकी वजह से गेट और वाह्य गन्ना क्रय केंद्रों पर जाम लग जाती थी। किज़ानों को गन्ना तौल के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था। यूनिट हेड आलोक सक्सेना ने बताया कि गोविंद श...