लखनऊ, फरवरी 6 -- विभागों में समन्वय स्थापित करेगा यह ऐप, आन लाइन दी जाएगी सड़क खोदने की अनुमति, जिलाधिकारी के समक्ष हुआ एप का प्रजेन्टेशन लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर में बेतरतीब हो रही सड़कों की खोदाई रुकेगी। ऑनलाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम एप (ओआरसीपीएस) इसमें बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। गुरुवार को जिलाधिकारी विशाख जी के समक्ष इसका प्रजेन्टेशन किया गया। नगर निगम, जलकल, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग के अलावा सरकारी व निजी टेलीकॉम सेवा प्रदाता के प्रतिनिधियों ने डीएम कार्यालय में हुए प्रजेंटेशन में भाग लिया लखनऊ मे विभिन्न विभागों की ओर से विकास कार्यों के लिए विभागों, कार्यदायी संस्थाओं की ओर से सड़कों की खोदाई की जाती है। इसमें समन्वय नहीं रहता है। जिससे दिक्कतें आती हैं। अब रोड कटिंग की अनुमति के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया ...