वाराणसी, जुलाई 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी पावर कारपोरेशन ने कामर्शियल कार्यों को सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिए 'कामर्शियल ऐप लांच किया है। इससे मीटर रिप्लेसमेंट आवेदन से संबंधित सारे काम किए जाएंगे। ऑनलाइन मीटर को ट्रैक कर सकते हैं। टंपरेरी डिश कनेक्शन और रीकनेक्शन किया जा सकता है। केवाईसी जैसे कई काम भी ऐप के जरिए किया जा सकता है। इसके लिए पूर्वांचल डिस्कॉम के मुख्य अभियंता (कामर्शियल) अनिल कुमार जायसवाल की ओर से सभी जोन के मुख्य अभियंता को पत्र जारी कर दिया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि ऐप को गूगल प्ले स्टेार से डाउनलोड करने किया जा सकता है। अधिकारी और कर्मचारी अपनी सैप आईडी का प्रयोग कर ऐप में लॉगइन करने के बाद उसका प्रयोग कर सकते हैं। पहले मीटर से संबंधित कार्य डिविजन या उपकेंद्र पर शिकायत दर्ज कराने पर होता था। इस पर ए...