बक्सर, नवम्बर 10 -- जांच युवती ने डुमरांव थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया पीड़िता ने 98 रुपए में रेडिमेड सूट ऑर्डर किया था डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। मिशो ऐप से कपड़ा खरीदने के नाम पर डुमरांव के खिरौली निवासी एक युवती से 50 हजार की ठगी हुई है। इस घटना को लेकर युवती ने सोमवार को डुमरांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाने में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उसने 98 रुपए में रेडिमेड सूट ऑर्डर किया था। ऑर्डर नहीं मिलने पर गूगल से हेल्पलाइन नंबर निकालकर फोन मिलाया। जानकारी मिली कि ऑर्डर कैंसिल हो गया है। उसे दोबारा ऑर्डर करना पड़ेगा। पीड़िता ने पैसा वापस करने की बात कही। हेल्पलाइन नंबर से जानकारी दी गई कि इसके लिए दूसरे नंबर से फोन किया जा रहा है। रात में उसे व्हाट्सएप कॉल किया गया और स्क्रीन शेयर करने को कहा गया। पीड़िता ने जब अपने मोब...