देहरादून, जून 26 -- राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राज्य समन्वयक सौरभ आहूजा ने कोरोनेशन और दून अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि कोरोनेशन अस्पताल में ओपीडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बावजूद अस्पताल पहुंचने के बाद फिर से लाइन में लगना पड़ रहा है, ऐसे में आम लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कोई फायदा नहीं मिल रहा है। इसी तरह से दून अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग में लिफ्ट की क्षमता 10 से 11 लोगों की है, लेकिन यहां लिफ्ट में एक-बार में 15-16 लोग जा रहे हैं, ऐसे में किसी भी समय कोई दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने यहां लिफ्ट में अटेंडेंट की व्यवस्था करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...