फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- फरीदाबाद। डबुआ कॉलोनी निवासी राजकुमार से साइबर अपराधियों ने बैंक अकाउंट नंबर अपडेट करने का झांसा देकर 16 लाख रुपये हड़प लिए। ठगों ने उसे ऐप डाउनलोड कराकर खाते से रकम निकाल ली। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 सितंबर को उसे बैंक अकाउंट नंबर अपडेट करने के नाम पर एक फोन आया। कॉल करने वालों ने उसे कागज ऐप और अन्य कार्ड से जुड़ी जानकारी डाउनलोड कराने के लिए कहा। उनके बताए अनुसार ऐप डाउनलोड करते ही ठगों ने उसका खाता अपने नियंत्रण में ले लिया। 9 से 23 सितंबर के बीच आरोपियों ने उसके खाते से कुल 16 लाख 19 हजार 921 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...