रांची, अगस्त 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के ढेलाटोली निवासी ज्योति प्रभा सोरेंग को ऑर्डर का पैसा वापस करने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 90 हजार रुपए निकाल लिए। ज्योति प्रभा सोरेंग ने साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि वह कुछ सामान फ्लिपकार्ड से खरीदी थी। उनका ऑर्डर समय पर नहीं पहुंचा। इससे वह पैसे वापस कराने में जुट गईं। वह 14 अगस्त को फ्लिपकार्ड के कस्टमर केयर से संपर्क करने पर उन्हें एक नंबर दिया गया। इसी बीच उस नंबर से एक व्यक्ति ने फोन किया। एक ऐप डाउनलोड कराया। कहा कि इसी ऐप के माध्यम से उन्हें पैसा वापस हो जाएगा। ऐप डाउनलोड करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उनके खाते से 90 हजार रुपए की अवैध निकासी हो गयी। बैंक से संपर्क करने पर जिसके खाते में राशि ट्रांसफर हुई है, उसका डिट...