कोडरमा, सितम्बर 11 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया की एक युवती अंजली वर्मा के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 70 हजार रुपये निकाल लिए। घटना तब हुई जब अंजली को डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने के लिए एक मैसेज आया और उसमें दिए लिंक के माध्यम से ऐप इंस्टॉल करने को कहा गया। ऐप इंस्टॉल करने के बाद उनसे 5 रुपये का ट्रांजैक्शन कराया गया। जैसे ही ट्रांजैक्शन हुआ, साइबर अपराधियों ने उनके फोन को हैक कर लिया और उनके बैंक खाते से बड़ी राशि निकाल ली। अंजली वर्मा ने तिलैया थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...