कुशीनगर, मई 19 -- कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में ई-सम्मन प्रणाली की शुरुआत हो गयी है। तुर्कपट्टी थाना पुलिस द्वारा ई-सम्मन ऐप के माध्यम से ई-सम्मन का तामीला कराया है। एसपी ने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं सीसीटीएनएस प्रभारियों समेत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रशिक्षण देकर ब्रीफ किया गया था। इस क्रम में थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा ई-सम्मन की तामील की गई। स्पेशल जज एससी/एसटी कोर्ट कुशीनगर से जारी ई-सम्मन को थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के बीट पुलिस अधिकारी धर्मेन्द्र यादव ने ई-सम्मन ऐप के माध्यम से अभियुक्त शमसाद पुत्र हफीजुल्ला, हफिजुल्ला पुत्र इस्माइल निवासी विजयपुर दक्षिण पट्टी को तामीला कराया। वहीं अभियुक्त जज पुत्र अलमुल्लाह, इरशाद पुत्र अहलमुल्लाह निवासी विजयपुर दक्षिण पट्टी थाना तुर्...